मनमोहन सिंह वाले अंदाज में सामने आए अनुपम खेर, देखें फर्स्ट लुक

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। अनुपम खेर स्टारर इस फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है। साल 2004 से 2008 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना भी होंगे। फिल्म आम चुनावों से कुछ महीने पहले 21 दिसंबर 2018 को रिलीज की जाएगी।मनमोहन सिंह वाले अंदाज में सामने आए अनुपम खेर, देखें फर्स्ट लुक

फिल्म के को-प्रोड्यूजर अशोक पंडित ने शूटिंग के दौरान ली गई कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन फोटोज में अनुपम खेर अपने नए अवतार में हूबहू डॉ. मनमोहन सिंह जैसे दिख रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गट्टे कर रहे हैं।

फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू के किरदार में दिखेंगे।वहीं, फिल्म में प्रियंका गांधी का किरदार आहना कुमरा निभाएंगी। आहना फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुरका’ में नजर आ चुकी हैं।इस फिल्म का स्क्रीनप्ले हंसल मेहता ने लिखा है। जिस किताब पर यह फिल्म बन रही है उसे लेकर काफी विवाद हुआ था।

फिल्म में यूके में जन्मे बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन माथुर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का किरदार निभाएंगे।पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभाने को लेकर अनुपम खेर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘ ऐसे रोल करना काफी चैलेंजिंग होता है क्योंकि आपकी तुलना होती है। मेरी पहली फिल्म ‘सारांश’ से ही मैंने चुनौतियों को स्वीकारा है इसलिए मैं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के लिए तैयार हूं।’ पिछले साल अनुपम खेर ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, ‘एक एक्टर के तौर पर खुद को फिर से गढ़ना चुनौतिपूर्ण होता है।’

Back to top button