इस अवॉर्ड को अनुपम खेर ने सभी युवाओं को समर्पित किया। अनुपम खेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा – ‘अवॉर्ड हमेशा आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। अवॉर्ड मिलने पर मैं अपने आप को हमेशा यही बात कहता हूं कि यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अवॉर्ड नहीं है बल्कि अभी करियर की शुरुआत हुई है।’
‘एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म की स्क्रिप्ट सरोवर नगरी के मयंक तिवारी ने आदित्य सिंह और विजय गुट्टे के साथ मिलकर लिखी है। बता दें कि यह फिल्म मशहूर ब्यूरोक्रेट संजय बारू की पुस्तक पर आधारित एक पॉलिटिकल ड्रामा है। फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर मशहूर निर्देशक हंसल मेहता हैं।