श्रीदेवी का एक और वीडियो हुआ वायरल, जिसमे वो बेटी को डांटते हुए आई नजर

श्रीदेवी का निधन हुए तीन महीने बीत चुके हैं । इन तीन महीनों में बॉलीवुड के हर छोटे-बड़े इवेंट पर उन्हें याद किया जाता है । हाल ही में श्रीदेवी को फिल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया ।
इस अवॉर्ड को रिसीव करने के लिए उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और पति बोनी कपूर पहुंचे थे । सोशल मीडिया पर श्रीदेवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें श्री अपनी बेटी खुशी को डांटते हुए नजर आ रही हैं ।वीडियो में देख सकते हैं कि श्री या तो शूटिंग कर रही हैं या इंटरव्यू में हैं । इसी दौरान बीच में खुशी बीच में आती हैं और अपनी मां से कुछ कहती हैं । खुशी की शैतानी से श्रीदेवी नाराज होकर उन्हें डांटने लगी हैं ।
वो खुशी से कहती हैं, ‘खुशी प्लीज, जाओ और वहां जाकर बैठ जाओ ।’ वीडियो में श्री के साथ एक और लेडी नजर आ रही है । यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खुशी कपूर के फैन पेज ‘khushikapoorworld’ पर शेयर किया गया है ।