अरुण जेटली का एक और बड़ा बयान, अब कंपनियों के भी बनेंगे आधार कार्ड

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को अपने बजटीय भाषण में कहा कि सभी छोटे या बड़े व्यापारिक उद्यमों को आधार की तर्ज पर एक विशिष्ट पहचान पत्र दिया जाएगा.
जेटली ने कहा, ‘आधार ने सभी भारतीयों को पहचान दी है. आधार ने कई सार्वजनिक सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान बनाई है. सभी उद्यमों फिर चाहे वह छोटा या बड़ा हो, उसे विशिष्ट पहचान की जरूरत है. उनके मुताबिक, ‘सरकार भारत के प्रत्येक उद्यमियों को एक विशिष्ट आईडी मुहैया कराने की योजना में लगी हुई है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत में आएगी 2 रुपये की कमी, पढ़े पूरी खबर…
गौरतलब है कि आधार कार्ड के जरिए सरकार ने योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने में काफी हद तक सफलता हासिल की है. ठीक इसी तरह अब सरकार कंपनियों के भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाना चाहती है. आपको बता दें कि सरकार नोटबंदी के बाद लगभग 3 लाख कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर चुकी है. ये वो कंपनियां हैं जो अपने लेन-देन का हिसाब नहीं दे पाईं थीं.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण के दौरान बताया कि नोटबंदी के बाद देश में करीब 19.25 लाख लोग नए टैक्स पेयर्स बने हैं, जिससे डायरेक्ट टैक्स में 12.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.