26 दिसंबर को इस वक्त हो सकती है सीए फाइनल रिजल्ट की घोषणा

आईसीएआई की ओर से सीए नवंबर 2024 ग्रुप 1 के लिए परीक्षा का आयोजन 3 5 और 7 नवंबर को किया गया था। इसके बाद ग्रुप 2 के लिए यह एग्जाम 9 11 13 और 14 नवंबर को किया गया था। इसके बाद से परीक्षार्थी नतीजो की राह देख रहे हैं। अब परसों रिजल्ट भी घोषित होने की संभावना है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षाओं का परिणाम का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। आईसीएआई की ओर से परसों, 26 दिसंबर 2024 को सीए अंतिम परिणाम का एलान किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो पाएंगे।

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर इस संबंध में सूचना भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि, 26 दिसंबर की देर शाम तक नवंबर में आयोजित सीए नवंबर फाइनल परीक्षा परिणाम जारी हो सकते हैं। उम्मीदवार इसे वेबसाइट पर देख सकते बता दें कि इसके पहले सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने भी रिजल्ट की तिथि को लेकर यही घोषाा की थी। वहीं, अब पोर्टल पर भी यह जानकारी दी गई है। सीसीएम ने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी गई है।

बता दें कि आईसीएआई सीए नवंबर 2024 ग्रुप 1 के लिए परीक्षा का आयोजन 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थी। ग्रुप 2 के लिए यह एग्जाम 9, 11, 13 और 14 नवंबर को आयोजित की गई थी। वहीं परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी रिजल्ट देख सकते हैं।

CA Final Result 2024: सीए फाइनल परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

आईसीएआई सीए नवंबर फाइनल परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर सीए नवंबर कोर्स रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे- रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका सीए नवंबर परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।

बता दें कि सीए नवंबर परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ-साथ स्कोर र्का भी उपलब्ध कराया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Back to top button