राजस्थान में ड्राइवर के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, डेट्स, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

राजस्थान में ड्राइवर/ वाहन चालक के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी 10वीं या उससे ऊपर की योग्यता रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके पास इसमें भाग लेने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र का लिंक राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा।

इस भर्ती में लिए महत्वपूर्ण डेट्स
राजस्थान ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि: 27 फरवरी 2025
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट: 28 मार्च 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीक्षा से 7 से 10 दिन पूर्व
परीक्षा तिथि 22 एवं 23 नवंबर 2025

भर्ती के लिए चेक करें पात्रता
ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10th या इसके ऊपर कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस एवं 3 वर्ष ड्राइविंग का अनुभव होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा। आवेदन पत्र का लिंक RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर एवं SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा। जिसके बाद अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करेंगे और उसके बाद लॉग इन माध्यम से फॉर्म को पूर्ण करेंगे। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देंगे।

कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के लिए सामान्य श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है।

वेतन
इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 5 के अनुसार 29200 से लेकर 92300 रुपये प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Back to top button