बचपन में कुछ ऐसी दिखती थीं अनिल कपूर की बेटी, वायरल हुई तस्वीर
‘नीरजा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड जीत चुकीं सोनम कपूर ने 8 मई को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी कर ली। शादी के तुरंत बाद सोनम कांस में शिरकत करने पहुंच गईं। सोनम की शादी से पहले मेहंदी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। कल से एक और तस्वीर चर्चा में बनी हुई है।
पहली तस्वीर में एक बच्ची अपने हाथों में मेहंदी लगवाती दिख रही है। इस तस्वीर को देख आपको जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि यह सोनम के बचपन की तस्वीर है। जी हां आपने सही पढ़ा। यह तस्वीर अनिल कपूर साहब की बड़ी बेटी सोनम कपूर की है।
सोनम की यह तस्वीर संजय कपूर की शादी के दौरान खींची गई थी। इस तस्वीर में जो मेहंदी आर्टिस्ट दिख रही हैं वह कोई और नहीं बल्कि सेलिब्रेटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा है। वीना ने संजय कपूर की शादी में भी मेहंदी लगाई थी और तब सोनम के हाथ में भी वीना ने ही मेहंदी लगाई थी और सोनम की शादी में भी उन्होंने ही सोनम के हाथ पर आनंद आहूजा के नाम की मेहंदी लगाई।
शादी के बाद लोगों के जहन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि सोनम कहां रहेंगी ऐसी खबरें है कि शादी के बाद सोनम लंदन में रहेंगी, लेकिन हमेशा की तरह लंदन और मुंबई के बीच वह आना-जाना करती रही हैं, तो उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।
बता दें आनंद दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन हैं, और सोनम के साथ उनकी 4 साल से दोस्ती चल रही थी। आखिरकार 8 मई को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अनिल कपूर ने अपनी बेटी की शादी को भरपूर एन्जॉय किया है और उनके डांस वीडियो खूब वायरल हुए हैं।





