अनिल कपूर संग करना पड़ा किसिंग सीन, बिना जानकारी के कारण डर गई थीं Anjana Sukhani
आजकल की फिल्मों को किसिंग और बोल्ड सीन्स के बिना अधूरा ही माना जाता है। बीते वक्त से लेकर अब तक फिल्म इंडस्ट्री में कई बदलाव आए हैं, जिनमें एक्शन से लेकर रोमांस सब कुछ शामिल है। पहले के जमाने में किसिंग और बोल्ड सीन से परहेज किया जाता था, लेकिन आज के समय में इनके बिना फिल्मों को देखना कोई पसंद नहीं करता।
मगर ऐसे सीन्स क बाकी सीन से हटकर तैयार किया जाता है ताकि एक्टर्स को किसी तरह की असुविधा न हो। आपको साल 2007 में आई फिल्म सलाम-ए-इश्क तो याद ही होगी। इस मूवी में कई सार स्टार्स को एक साथ देखा गया था। इसी फिल्म में एक रोल अंजना सुखानी की भी थी। उस वक्त एक्ट्रेस को अनिल कपूर के साथ एक किसिंग सीन करना पड़ गया था जिसके बारे में पहले से दी गई स्क्रिप्ट में कोई जिक्र नहीं था।
नए एक्टर्स को करना पड़ता है अडजस्ट
अंजना ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में खुलासा किया कि अनिल कपूर को किस करने वाले सीन की अचानक डिमांड ने उन्हें हैरान कर दिया था। उन्होंने कहा कि उनके पास मेंटली खुद को तैयार करने तक का टाइम नहीं मिला था। फिल्म इंडस्ट्री में एक न्यूकमर होने के कारण उस वक्त इस पर कुछ कह नहीं पाई थीं।
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में एक फ्रेशर होने के दौरान आने वाली परेशानियों पर बात की। उन्होंने शेयर किया कि कैसे नए लोगों को अक्सर हल्के में लिया जाता है क्योंकि वो लोग मानते जाते हैं कि वे वापस नहीं लड़ेंगे।
स्टारकिड होती तो नहीं होता ऐसा बर्ताव
सलाम-ए-इश्क में फिल्माए किसिंग सीन पर अंजना सुखानी ने कहा, ‘मुझे उस सीन के बारे में आखिरी मोमेंट तक नहीं बताया गया था जब तक हम सेट पर सीन करने पहुंचे। ये चीज किसी स्टारकिड के साथ नहीं होती।’ आगे जब उनसे पूछा गया कि सीन पर उन्होंने डायरेक्टर या फिल्म की टीम से कोई सवाल क्यों नहीं किया।
इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने की स्थिति में थी। मैं घबरा गई थी, हैरान थी, मेरे आसपास कोई भी नहीं था जिससे मैं इस बारे में बात भी कर सकूं। मुझे बस इतना बताया गया था कि तुम्हें यही करना है।’