हंगामे से नाराज TDP सांसदों को सुमित्रा महाजन ने दी चेतावनी

लोकसभा में बजट पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. इससे पहले बुधवार को कांग्रेस सांसद वीरप्पा मोइली ने सदन में बजट पर चर्चा की शुरुआत की. मोइली ने निवेश, बैंकिग प्रणाली जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस से अलग सत्ताधारी दलों के सांसदों ने बजट की तारीफ करते हुए इसे जनता के लिए कल्याणकारी बताया था.  

गुरुवार को लोकसभा में प्रश्न काल शुरू होते ही टीडीपी सांसदों बजट में आंध्र प्रदेश की अनदेखी का आरोप लगाते हुए वेल में आकर जोरदार हंगामा किया. सांसदों के हंगामे से आसन के नीचे बैठे सचिवालय के स्टाफ के काम में बाधा आनी लगी और उनकी मेज पर रखे दस्तावेज इधर-उधर जा गिरे. इसपर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी और सदन को 11.45 तक स्थगित कर दिया.

लोकसभा स्पीकर टीडीपी सांसदों के हंगामे से इतनी नाराज थीं कि उन्होंने सासदों पर कार्रवाई करने तक की चेतावनी दे दी. बावजूद इसके टीडीपी सांसद ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे और पीली रंग की कार्ड लेकर वेल में नारेबाजी करते रहे. फिर से सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद भी टीडीपी सांसदों का हंगामा जारी है.

आज से होगी SC में अयोध्या मामले की होगी सुनवाई, हो सकते हैं ये बड़े फैसले…

बता दें कि टीडीपी केंद्र में बीजेपी की सहयोगी है. बावजूद इसके पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू समेत पार्टी के सांसद केंद्र सरकार के बजट पर खुले तौर पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. पार्टी का आरोप है कि बजट में आंध्र प्रदेश के लिए कोई नई योजनाएं नहीं दी गई हैं साथ ही राजस्व की चुनौतियों से जूझ रहे आंध्र को आर्थिक सहायता नहीं प्रदान की गई है. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि टीडीपी 2019 तक एनडीए से अलग हो सकती है.

Back to top button