Android और iOS पर इमरजेंसी अलर्ट ऐसे अभी करें ऑन, स्टेप बाय स्टेप देखें प्रोसेस

 भारत सरकार ने 7 मई 2025 को देश भर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की घोषणा की है। दरअसल, यह अभ्यास पहलगाम टेररिस्ट अटैक के बाद देश की आत्मरक्षा और सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों को और ज्यादा मजबूत करने के मकसद से किया जा रहा है। इस ड्रिल में ब्लैकआउट सिमुलेशन, हवाई हमले के सायरन, एवकाशन ड्रिल्स और पब्लिक सेफ्टी सेशंस शामिल हैं। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि आपके डिवाइस पर भी इमरजेंसी अलर्ट एक्टिव होने चाहिए। पहले समझते हैं कि इमरजेंसी अलर्ट ऑन करना आपके लिए क्यों फायदेमंद हो सकता है।

इमरजेंसी अलर्ट ऑन करना क्यों इतना जरूरी?

दरअसल, यह इमरजेंसी अलर्ट सरकार द्वारा बड़े खतरों जैसे भूकंप, बाढ़, टेररिस्ट अटैक या गुमशुदा व्यक्ति के बारे में जनता को सावधान करने के लिए भेजे जाते हैं। ये अलर्ट एक खास नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, जिससे मोबाइल नेटवर्क पर हैवी ट्रैफिक होने के बावजूद भी आपको तुरंत अलर्ट मिल जाता है। आइये अब जानें कि फोन पर इमरजेंसी अलर्ट कैसे ऑन करें…

Android पर इमरजेंसी अलर्ट कैसे ऑन करें?

Android पर इमरजेंसी अलर्ट ऑन करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।
इधर से Safety and Emergency Option पर क्लिक करें।
अब Wireless emergency अलर्टस पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर दिख रहे ऑप्शंस को ऑन कर लें।

एक्सट्रीम वेदर वॉर्निंग्स
इम्मीनेंट थ्रेट अलर्टस
पब्लिक सेफ्टी अलर्टस

अगर आपको ये ऑप्शन अपने डिवाइस में नहीं दिख रहा है तो सेटिंग्स में ‘Wireless Emergency Alerts’ सर्च करें।

iPhone पर इमरजेंसी अलर्ट कैसे ऑन करें?
बता दें कि iPhone पर ऐसे अलर्ट आमतौर पर पहले से ही ऑन रहते हैं। फिर भी आप इसे एक बार सेटिंग में जाकर देख सकते हैं…
सबसे पहले iPhone की सेटिंग्स ओपन करें और Notifications में जाएं।
इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Government Alerts सेक्शन पर क्लिक करें।
इधर से आप इसे आसानी से ऑन कर सकते हैं।

Back to top button