भरे स्टेज पर बावले की तरह नाचने लगा दूल्हा, फूट-फूट कर रोने लगी दुल्हन
शादी किसी भी इंसान का जीवन का खुशनुमा पल होता है. यह केवल दो लोगों को नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है. सोशल मीडिया से पहले शादी एक पवित्र बंधन, एक पूजा, एक यज्ञ की तरह मनाया जाता था. मगर सोशल मीडिया पर चलन बढ़ने से लोगों ने इसे दिखावा खासकर रील्स और वीडियो की शूट की तरह ही तरजीह देते हैं. हालांकि, इससे भी अलग कुछ लोग हैं, जो अपनी शादी को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. दूल्हा या दुल्हन के शादी में डांस कर अपनी शादी के दिन को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं, हालांकि ऐसे ही एक मामले में दूल्हे का ‘चोली के पीछे क्या है…’ गाने पर डांस करना दोनों परिवारों को भारी पड़ गया. दूल्हे की हरकत से बेटी को रोता देख पिता ने शादी ही तोड़ दिया और बारात को वापस लौटा दिया. यह घटना 16 जनवरी को नई दिल्ली में हुई. पूरा मामला जानते हैं,
नई दिल्ली में एक आश्चर्यजनक घटना घटी, जब एक शादी इसलिए कैंसिल कर दी गई, क्योंकि दूल्हे ने विवाह स्थल पर बारात पहुंचने पर उसके सामने ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर नाचना शुरू कर दिया. शादी में मौजूद मेहमानों ने बताया, दूल्हे के दोस्त लगातार उसे एंटरटेनमेंट के लिए उकसा रहे थे. नाचने के लिए मजबूर कर रहे थे. दोस्तो के कहने पर डीजे ने जैसे ही गाना बजाया, दूल्हा खुद को रोक नहीं सका और एक बावले लड़के की तरह नाचने लगा.
शादी में मौजूद लोगों ने दूल्हे के डांस के मूव्स की जमकर तारीफें की. उसे और नाचने के लिए हौंसला दे रहे थे. हालांकि, स्टेज पर खड़ी लड़की ‘चोली के पीछे’ गाने पर उसके डांस को देखकर रोने लगी. लड़की को रोता देख, उसके पिता को भावी दमाद की हरकत पसंद नहीं आई. उन्होंने इस डांस को अपने परिवार के परंपरा और सम्मान के खिलाफ पाया. बेटी के आंसू पर पिता खुद को रोक नहीं पाया. उसने दूल्हे , उसके पिता औऱ परिवार को बुलाकर कहा कि शादी नहीं. रिश्ता होने से पहले ही उन्होंने तोड़ने का ऐलान कर दिया. दूल्हा बार-बार अपने ससुर को यह समझाने की कोशिश कर रहा था कि यह सब मजाक में था.
दुल्हन के परिवार के करीबी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि पूरा कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद भी पिता गुस्से में थे. उन्होंने अपनी बेटी से साफ तौर पर कहा कि वह अपने परिवार से आगे कोई संपर्क न रखे. जो कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्सव से भरा होना चाहिए था, वह दोनों परिवारों के लिए एक आपदा बन गया. इस घटना की खबर सोशल मीडिया एक्स पर @xavierunclelite नाम की आईडी से अपलोड किया है.