50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले OnePlus 12R को सस्ते में खरीदने का मौका
Amazon India पर फेस्टिव सीजन सेल चल रही है। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील मिल रही हैं। अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अमेजन पर Apple, OnePlus, iQoo, Realme और दूसरी कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। आज हम आपको Amazon Great India Festival सेल के दौरान OnePlus 12R स्मार्टफोन पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। इस फोन को अमेजन से फिलहाल 8000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
OnePlus 12R पर 8000 रुपये का डिस्काउंट
OnePlus 12R स्मार्टफोन का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट फिलहाल अमेजन पर 42,999 रुपये पर लिस्ट है। अमेजन ग्रेड इंडियन फेस्टिव सेल पर कंपनी इस फोन पर 12 प्रतिशत का सीधा डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के साथ वनप्लस 13आर स्मार्टफोन की कीमत घटकर 37999 हो जाती है।
इसके साथ ही ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल रहा है। बैंक कैशबैक के बाद वनप्लस के इस फोन को 34999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस तरह वनप्लस के अफोर्डेबल फोन को 8000 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है।
बॉयर्स अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर एडिशनल डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। एक्सचेंज करने पर आपको कितने रुपये का बेनिफिट मिलेगा ये पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है। OnePlus 12R फोन को तीन कलर ऑप्शन सनसेट ड्यून, आयरन ग्रे और कूल ब्लू में पेश किया गया है।
OnePlus 12R की खूबियां
डिस्प्ले: OnePlus 12R स्मार्टफोन में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले LTPO 4.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। यह स्क्रीन अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसके साथ ही यह Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है।
प्रोसेसर: OnePlus 12R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। यह 4nm पर बना ऑक्टो-कोर चिपसेट है, जो Trinity Engine सपोर्ट करता है। इस फोन में 8GB तक की LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
कैमरा: वनप्लस के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX890 सेंसर है। इसके साथ फोन में मैक्रो और अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस भी मिलता है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी: OnePlus 12R स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W SUPERVOOC चार्ज सपोर्ट करता है। इस फोन को जीरो से 100 परसेंट चार्ज में सिर्फ 26 मिनट लगते हैं।