पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक ऑडियो हुआ लीक, सुनकर हो जाएंगे हैरान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान का एक ऑडियो लीक हुआ है, जिसमें वह कथित तौर पर एक महिला के साथ फोन सेक्स करते सुनाई दे रहे हैं। यह ऑडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी पत्रकार शयद अली हैदर ने दो हिस्सों में इस क्लिप को जारी किया है।

वायरल हो रहा एक ऑडियो क्लिप पुराना बताया जा रहा है। वहीं, महिला के साथ इमरान की कथित बातचीत का दूसरा ऑडियो हाल के दिनों का प्रतीत हो रहा है। इसमें इमरान खान महिला को पास आने के लिए कह रहे हैं, जिसे वह लगातार ठुकरा रही है। यह सिलसिला काफी देर तक चलता है।
वायरल ऑडियो में महिला यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि, “इमरान तुमने मेरे लिए क्या किया? मैं तुम्हारे पास नहीं आ सकती हूं।’ इसी ऑडियो क्लिप में महिला इमरान खान को अगले दिन आने के लिए कहती है। इस पर इमरान कहते हैं, ‘अगले दिन के लिए वह अपना कार्यक्रम बदलेंगे।’
इसी ऑडियो क्लिप में महिला कहती है कि वह उनसे नहीं मिल सकती हैं, क्योंकि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द है। तबीतय ठीक होने के बाद ही वह उनसे मिलने की कोशिश करेंगी। इसके बाद इमरान खान कहते हैं, ‘मेरा परिवार और मेरे बच्चे आ रहे हैं। मैं देखता हूं कि क्या संभव हो सकता है। मैं उनके दौरे को कुछ समय के लिए टालने की कोशिश करूंगा। मैं तुम्हें कल बताऊंगा।’
इमरान खान का यह कथित ऑडियो इन दिनों वायरल है। इस क्लिप ने पाकिस्तान की राजनीति में नया बखेड़ा कर दिया है। इससे पहले भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय का एक ऑडियो क्लिप लीक हुआ था। सोशल मीडिया में लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
पाकिस्तानी पत्रकार नाएला इनायत लिखती हैं, ‘इस सेक्स कॉल लीक के बाद इमरान खान इमरान हासमी बन गए हैं।’
हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वायरल ऑडियो इमरान खान का है या नहीं, लेकिन बातचीत के अंदाज से कहा जा रहा है कि वह इमरान खान हैं। उनकी पार्टी पीटीआई ने कहा है कि कथित ऑडियो लीक उनके चरित्र को ठेस पहुंचाने का एक प्रयास है। पीटीआई नेता डॉ अर्सलन खालिद ने कहा कि ऑडियो क्लिप फर्जी हैं।