ऋषिकेश में डूब रहे कांवड़ियों के लिए देवदूत बने SDRF के जवान

उत्तराखंड के ढालवाला ऋषिकेश एसडीआरएफ की टीम डूब रहे कांवड़ियों के लिए देवदूत बन चुकी है। बीते सोमवार को एसडीआरएफ की टीम के जवानों ने गंगा में बह रहे कांवड़ियों की जान बचाई है। बता दें कि हरिद्वार गंगा घाटों से दो अलग-अलग डूबने की घटनाएं सामने आई हैं।
ढालवाला एसडीआरएफ प्रभारी कवींद्र सजवाण ने बताया कि पहली घटना कांगड़ा घाट की है, जहां पर एक कांवड़िया नदी के तेज बहाव में आ गया। इसको बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने बिना देरी किए कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया।
वहीं, दूसरी घटना बैरागी कैम्प के पास हुई, जहां एक व्यक्ति गंगा में स्नान करते समय डूब गया। इसी बीच एसडीआरएफ जवान रमेश भट्ट व विजय खरोला ने उक्त व्यक्ति को सकुशल बचाया।