AMU ने मांगे प्रोजेक्ट असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन

अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी द्वारा “Monitoring of PAIis and heavy metals in sediments of industrial estuaries, Glasgow and Yamuna River: PCR based detection of catabolic plasmids/genes in PAlls degrading and multi resistant bacterial isolates and their genotoxic potential” के प्रोजेक्ट पर कार्य हेतु लिए अनुबंध के आधार पर प्रोजेक्ट असिस्टेंट के खाली पद पर भर्ती के लिए जल्द ही साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्था से माइक्रोबायोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की हो, तो आप इसके लिए आज ही आवेदन कर सकते है. चयनित उम्मीदवारो को 16000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है….AMU ने मांगे प्रोजेक्ट असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन

पोस्ट का ना – प्रोजेक्ट असिस्टेंट

कुल पोस्ट – 1

स्थान – अलीगढ़

जरूरी योग्यता

इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से माइक्रोबायोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त होना ज़रूरी है.

नौकरी के लिएआयु सीमा

इस पोस्ट के लिए आयु सीमा मापदंडो के अनुसार तय की गई हैं.

चयन प्रक्रिया

चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

12.09.2018

आप इस प्रकार से कर सकते हैै आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजो के साथ 12 सितंबर 2018 से पहले निचे दि गई वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button