अमृतसर : SGPC के ग्रंथियों व रागी जत्थों को सख्त आदेश

अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) ने रागी जत्थों व ग्रंथियों के फैशनेबल कुर्ता-जैकेट पहनने पर पाबंदी लगा दी है। इस ड्रैस कोड के तहत अब ग्रंथी और रागी ड्यूटी के दौरान फैशनेबल पहरावे नहीं पहन सकेंगे। उन्हें केवल सादा सफेद कुर्ता-पजामा और काली जैकेट, स्वैटर पहनने की अनुमति है। यह फैसला एस.जी.पी.सी. की आंतरिक कमेटी की बैठक में लिया गया। इस दौरान कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए।
बैठक के बाद फैसले की जानकारी देते शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में गुरुद्वारा साहिब की हाजिरी में कीर्तन करने वाले जत्थे रागी कुर्ता-पजामा, जालीदार फैशनेबल जैकेट, मार्डन पैंट टाइप अलग-अलग रंग का पजामा पहनकर कीर्तन करते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब के वजीरों (ग्रंथियों और रागी सिंहों) को ऐसा करना शोभा नहीं देता। मर्यादा को ध्यान में रखते हुए ऐसे पहरावे पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब गुरुद्वारों, डेरों व अन्य धार्मिक स्थलों पर रागी सिंह और ग्रंथी ऐसे कपड़े नहीं पहन सकेंगे।