अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने किया नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़

अमृतसर में नशा तस्कर गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नशे की बड़ी खेप भी पकड़ी गई है। चारों आरोपियों में से तीन अमृतसर और एक तरनतारन का रहने वाला है।
पंजाब के अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपियों से मिली नशे की खेप में आधा-आधा किलो के आठ पैकेट मिले हैं। जिन्हें पिली टेप से बांधा गया था।
आरोपियों के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर में केस दर्ज की किया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है, ताकि इस गिरोह के आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाया जा सके।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह उर्फ साहिल निवासी तरनतारन रोड अमृतसर, सुखविंदर सिंह निवासी तरनतारन रोड अमृतसर, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव शेरों तरनतारन, अनिकेत पुत्र राजपाल निवासी कृष्णा मंदिर नारायणगढ़ अमृतसर के तौर पर हुई है।
सूत्रों के अनुसार यह गिरोह अमृतसर के छेहरटा क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पताल, नारायणगढ़ के पास सक्रिय था। पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन के जरिये नशे के कारोबार और आतंकवाद के गठजोड़ पर एक और बड़ा प्रहार किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों और इनके अंतरराष्ट्रीय संपर्कों का खुलासा किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि आरोपी तस्कर सीमा पार पाकिस्तान से नशे की खेप लाए थे। आरोपियों की संबंध पाकिस्तानी नशा तस्करों से भी हो सकते हैं।