विवाह फिल्म की हिरोइन अमृता राव जल्द बनने वाली मां, बेबी बंप के साथ देखे पहली तस्वीर…

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस अमृता राव मां बनने वाली हैं। हाल ही में उन्हें पति आरजे अनमोल के साथ खार स्थित एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया। अमृता की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। बताया जा रहा कि यह फोटो डॉक्‍टर के क्‍लिनिक विजिट के दौरान खींची गई है।

अमृता अपनी लाइफ के इस समय को बहुत एंजॉय कर रही हैं। उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है। कपल के करीबी लोग ही इस बारे में जानते हैं। वह लॉकडाउन से पहले प्रेग्नेंट हुई थीं और वह काफी खुश हैं। अमृता और अनमोल दोनों अपनी जिंदगी को बेहद निजी तौर पर जीते हैं।

बताते चलें कि अमृता और अनमोल ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में शादी की थी। उनकी शादी में परिवार और सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

अमृता के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने फिल्म अब के बरस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने आर्य बब्बर के साथ काम किया था। इसके अलावा अमृता साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ‘इश्क-विश्क’ और ‘विवाह’ में अमृता राव और शाहिद कपूर की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। 

गौरतलब है कि अमृता आखिरी बार बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उन्होंने बाल ठाकरे की वाइफ मीना ठाकरे का किरदार निभाया था। फिल्म में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था।

Back to top button