बड़ा खुलासा: भारत-श्रीलंका के इस मैच के बाद अलविदा कह देंगे ‘धोनी’

भारत और श्रीलंका के मैचों के बाद दोनों टीमें वनडे मैच भी खेलेंगी और दूसरे वनडे मैच में ‘धोनी’ अपनी आखिरी पारी खेलेंगे. इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे. चौंक गए ना ? दरअसल हम यहाँ क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बात नहीं कर रहे हम बात कर रहे हैं पंजाब पुलिस के स्निफर डॉग धोनी की. वो दस साल से पंजाब पुलिस में हैं और अब पुलिस द्वारा उन्हें रिटायर किया जा रहा है.

अमर उजाला की खबर के अनुसार धोनी पंजाब पुलिस का स्निफर डॉग है. बम जैसी किसी भी चीज को धोनी पलभर में पहचान लेता है. धोनी ने अपनी सेवाएं 2007 से देनी शुरू कीं थीं. धोनी ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच समेत कई अहम आयोजनों में ड्यूटी दी है लेकिन अब वह बुजुर्ग हो चुका है इसलिये उसे रिटायरमेंट दिया जा रहा है. हालांकि फिजिकल रूप से वो अभी भी काफी फिट है. धोनी 13 दिसंबर को होने वाले भारत-श्रीलंका मैच में अपनी आखिरी ड्यूटी देगा.

आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जब सजा सुनवाई गई तो उस वक्त भी धोनी पर अहम जिम्मेदारी थी. उसकी तैनाती शहर के बार्डर एरिया में की गई थी. तीन दिनों तक चले इस ऑपरेशन में धोनी ने लगातार काम किया था.

 
 
Back to top button