अमिताभ बच्चन नहीं ये अभिनेता करेगा शिवसेना के बाल ठाकरे की बायोपिक

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक बनाने पर काफी समय से चर्चा चल रही । इसमें मुख्य किरदार निभाने के लिए अभिनेता की तलाश की जा रही थी लेकिन अब फिल्म मेकर्स की तलाश पूरी हो गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर किरदार में पूरी तरह ढल जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बाल ठाकरे के रोल के लिए चुना गया है। इसमें कोई शक नहीं कि नवाज आज के दौर के सबसे शानदार एक्टर्स में से एक हैं। ऐसा पहली बार होगा जब वो किसी बायोपिक का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन बाल ठाकरे का रोल कर सकते हैं।
 

फिल्म का फर्स्ट लुक 21 दिसंबर 2017 को रिलीज किया जाएगा। इसके रिलीज के दौरान बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन भी वहां मौजूद होंगे। बता दें कि अमिताभ बच्चन को बाल ठाकरे का करीबी माना जाता था। अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘सरकार’ में सुभाष नागरे का रोल निभाया था जो कि बाल ठाकरे से प्रेरित है। अमिताभ ने अपनी भूमिका इतनी विश्वसनीयता के साथ निभाई कि दर्शकों ने इस फिल्म को सफल बना दिया। इस फिल्म का सीक्वल ‘सरकार राज’ (2008) भी प्रदर्शित हुआ।
 

इस फिल्म की स्क्रिप्ट राज्यसभा सदस्य और शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने लिखी है। जब संजय राउत से नवाज द्वारा इस किरदार को निभाए जाने की बात पूछी गई, उन्होंने हंसते हुए इस फिल्म के फर्स्ट लुक के लॉन्च तक इंतजार करने को कहा। संजय राउत पिछले चार सालों से काम कर रहे हैं। 
उनका कहना है कि उन्होंने बालासाहेब के साथ बहुत समय बिताया है और उनकी जिंदगी में ऐसा बहुत कुछ है जो बड़े पर्दे पर दिखाया जाना चाहिए। जब राउत से पूछा गया कि क्या वो इस फिल्म को डाक्यूमेंट्री के रूप में बनाना चाहते थे, उनका कहना था कि बाल ठाकरे लोगों के नेता थे, इसीलिए उनकी कहानी को एक फीचर फिल्म के रूप में ही पेश किए जाना चाहिए।

 
Back to top button