कोरोना पॉजिटिव पाए गए अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और ये जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. बिग बी के ट्वीट के बाद उनकी उम्र को देखते हुए बीएमसी (BMC) किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. इसी के चलते अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के कुछ घंटो बाद बीएमसी की टीम अमिताभ के जुहू बंगलो जलसा पहुंची है. वहीं उनके फैंस की चिंता इस बात को लेकर भी बढ़ गई है कि आखिर अब उनके शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का क्या होगा. क्या कोई दूसरा होस्ट उन्हें रिप्लेस करेगा या फिर शो को बिग बी के ठीक होने तक रोका जाएगा.
बीएमसी के 2 कर्मचारियों ने पहले पूरी बिल्डिंग का सेनीटाइजेशन किया है. बीएमसी ने बताया की बच्चन परिवार में से सिर्फ अमिताभ बच्चन ही घर पर है, बाकी परिवार घर पर मौजूद नहीं है. अमिताभ बच्चन डॉक्टरों की निगरानी में खुद को होम आइसोलेशन में रखा है. बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार यह कोविड के बाद से तय नियम है की अगर कोई कोविड पॉजिटिव है तो उसके घर का सेनीटाइजिशे होता है. आपको बता दें कि ये दूसरी बार है जब बिग बी कोरोना पॉजेटिव हुए हैं. इससे पहले अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों एक-साथ कोरोना पॉजेटिव हुए थे और बिग बी को कई दिनों तक अस्पताल रहना पड़ा था
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, “मैं बस कुछ समय पहले ही कोरोना पॉजिटिव आया हूं. जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, प्लीज खुद को टेस्ट करवा लें.” जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन आजकल क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में ये सवाल भी उठता है कि क्या इस शो को कुछ दिन के लिए रोका जाएगा या फिर कोई और इसे होस्ट करेगा.