अमिताभ बच्चन ने बड़े ही खास अंदाज़ में सभी फैंस को दी छठ पर्व की शुभकामनाएं

बॉलीवुड के महानायक यानि अमिताभ बच्चन हर त्यौहार पर देशवासियों को बधाई देने से नहीं चूकते. ऐसे में मंगलवार को छठ पर्व के अवसर पर भी अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपना ब्लॉग शेयर किया और सभी फैंस को छट पर्व की बधाई दी.अमिताभ बच्चन ने बड़े ही खास अंदाज़ में सभी फैंस को दी छठ पर्व की शुभकामनाएं

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बधाई देते हुए लिखा कि- ‘’उगते सूरज की पूजा’ तो संसार का विधान है, पर केवल और केवल हम ‘भारतवासी’ अस्ताचल सूर्य की भी अराधना करते हैं, और वो भी, उगते सूर्य से पहले. अगर ‘उदय’ का ‘अस्त’ सांसारिक नियम है, तो ‘अस्त’ का ‘उदय’ प्राकृतिक और आध्यात्मिक सत्य. संसार में कहीं भी और कभी भी ऐसी प्रकृति की पूजा एवं ऊर्जा के अक्षय श्रोत का ऐसा जय जयकार नहीं देखने और सुनने को मिला. सनातन धर्म की यही छठा इसे औरों से भिन्न, आगे और महान बनाती है. प्रकृति के इस स्वरूप और ऊर्जा के अक्षुण्ण श्रोत, गो धूलि के रक्तिम रवि’ भगवन भास्कर की अराधना का महापर्व ‘छठ’ की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं!’

गौरतलब हैं कि देशभर में और खासकर बिहार प्रदेश में मनाया जाना वाला महापर्व छठ की शुरुआत 11 नवंबर से हो चुकी है. इस पर्व की शुरुआत पहले दिन में नहाय खाय से होती है और दूसरे दिन यानी 12 को खरना था. इसके बाद मंगलवार यानि 13 नवंबर की शाम को प्रथम अर्ध्य सांझ अर्घ्य और बुधवार सुबह सूर्य उदय के दौरान दूसरा प्रातः कालीन अर्ध्य दिया जाएगा. इसी के सतह छट पर्व की समाप्ति हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button