‘मेरे से भी बड़े एक्टर है मोदी’ कहने वाले साउथ इंडस्ट्री के प्रकाश राज के ये हैं 5 विवादित बयान
साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर प्रकाश राज का आज (26 मार्च )जन्मदिन है. ये वही एक्टर हैं जिन्होंने बेबाक अंदाज में मोदी सरकार पर निशाना साध कर सबको हैरान कर दिया था. पीएम मोदी को एक्टर कहने वाले इस नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर पर केस भी दर्ज हो चुका है.
पिछले दिनों जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रकाश राज ने कहा था कि, लोग सोशल मीडिया पर खुलेआम गौरी लंकेश की हत्या की खुशी मना रहे हैं. यहां तक की खुशी मनाने वाले लोग वे भी हैं जिन्हें पीएम मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. प्रकाश राज ने पीएम मोदी को अपने से बड़ा एक्टर भी बताया था.’ इस बयान के बाद एक्टर ने अपने नेशनल अवार्ड लौटाने की धमकी भी दीथी.
इस बयान के अलावा इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 इवेंट में भी सरकार पर निशाना साधने को लेकर एक्टर प्रकाश राज चर्चा में आ गए थे. जिन बयानों को लेकर प्रकाश राज सुर्खियों में रहे, वो बयान थे:
1. ‘धर्म, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर डर पैदा करना आतंक नहीं तो क्या है?’