अब फेसबुक पर नहीं चलेगा अमीरी-गरीबी का खेल, फेसबुक ने किये ये बड़े बदलाव…

नई दिल्लीः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के इस्तेमाल बढ़ने के साथ इस पर नए-नए प्रयोग भी बढ़ रहे हैं. चैटिंग के बाद पोस्ट और फिर लाइव का ऑप्शन देने के बाद फेसबुक में एक ऐसा पेटेंट ऐड किया गया है जो यूजर्स की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आंकलन कर सकेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर को फेसबुक ने तीन अलग-अलग वर्गो में विभाजित किया है. ये वर्ग हैं – कामकाजी वर्ग, मध्य वर्ग और उच्च वर्ग.
फेसबुक के नए पेटेंट के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज एक ऐसी प्रणाली बनाना चाहती है तो यूजर्स के निजी आंकड़ों को इकट्ठा कर उनका विश्लेषण कर उसकी सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगा सके. इन निजी आंकड़ों में शिक्षा, मकान-स्वामित्व और इंटरनेट का इस्तेमाल भी शामिल गया है. इस पेटेंट को शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया है. इसमें एक ऐसे एल्गोरिदम का सुझाव दिया गया है, जो फेसबुक की क्षमताओं में सुधार कर सकता है, जिससे वह यूजर्स को अधिक प्रासंगिक विज्ञापन दिखा सकेगा.