मध्य प्रदेश में बारिश और धूप की लुकाछिपी के बीच आईएमडी ने लोगों को राहत देने वाली खबर दी..
मध्य प्रदेश में बारिश और धूप की लुकाछिपी के बीच मौसम विभाग (आईएमडी) लोगों को राहत देने वाली खबर दी है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमके वीकेंड में मध्य प्रदेश आने की संभावना है। जबकि शुक्रवार रात 8.30 बजे तक 18 जिलों में 1.5 इंच से अधिक प्री-मानसून बारिश दर्ज की गई। पिछले दो दिनों से राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है।
आईएमडी भोपाल के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने कहा, ‘दक्षिण-पश्चिमके 24 या 25 जून को मध्य प्रदेश में पहुंचने की संभावना है। इसके 26 या 27 जून को राजधानी भोपाल पहुंचने की उम्मीद है।’ 29 जून तक, इसके पूरे राज्य को कवर करने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बारिश के छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे पूर्वी हिस्से से मध्य प्रदेश में एंट्री करने की उम्मीद है, जहां शुक्रवार को मानसून ने दस्तक दी।
भोपाल में दोपहर बाद शुरू हुई बारिश देर शाम तक जारी रही। पिछले साल, मॉनसून अपने सामान्य समय से एक दिन पहले यानी 16 जून को राज्य पहुंच गया था और 21 जून तक राज्य के 80 प्रतिशत हिस्से को कवर कर चुका था। मानसून अपने सामान्य समय से सात दिन देरी से 8 जून को केरल पहुंचा।
बालासुब्रमण्यम ने कहा, ‘वर्तमान में तीन सिस्टम मध्य प्रदेश में मॉइश्चर (नमी) ला रहे हैं। ये एक चक्रवाती परिसंचरण है जो मध्य उत्तर प्रदेश में स्थित है, दूसरा चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम-मध्य क्षेत्र और तीसरा उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा से सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में है।’ विभाग ने बताया कि पिछले 48 घंटों में रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद राज्य में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।