अमेरिकी पुलिस ने दी जानकारी, मिला हुआ शव लापता भारतीय बच्ची का ही है
अमेरिकी पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दो सप्ताह से ज्यादा समय से लापता तीन साल की भारतीय बच्ची शेरीन मैथ्यूज की मौत हो चुकी है. उसके पिता ने यह स्वीकार किया कि दूध पीने के दौरान उसका गला अवरूद्ध हो गया था.
पुलिस ने की शव की पुष्टि
पुलिस ने कहा कि चिकित्सा जांच अधिकारियों ने शव की पुष्टि के लिए डेंटल रिकार्ड को खंगाला और पुष्टि की कि शव लापता बच्ची का है. उसकी मौत के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है.
पुलिस ने किया पिता को गिरफ्तार
रिचर्डसन पुलिस विभाग ने लड़की के पिता को फिर से गिरफ्तार कर लिया. उसके लिए जमानत की राशि 10 लाख डॉलर तय की गई.
घर से आधे मील की दूरी पर मिला था शव
रिचर्डसन पुलिस एक सड़क के नीचे एक सुरंग में बच्ची का शव मिला था. पुलिस ने आशंका जताई थी कि यह शव संभवत: शेरीन का है लेकिन उन्होंने शव की पहचान की पुष्टि नहीं की थी. यह शव वेस्ले मैथ्यूज और उसकी पत्नी सिनी मैथ्यूज के घर से करीब आधे मील की दूरी पर मिला था.
ऐसे हुई थी बच्ची गायब
टेक्सास में 3 साल की भारतीय बच्ची को उसके पालने वाले पिता ने दूध नहीं पीने पर रात में घर से बाहर खड़े होने की सजा दी. इसके बाद से ही वो बच्ची लापता है. बता दें कि शेरिन मैथ्यूज को दो साल पहले वेसले मैथ्यूज ने भारत के एक बाल गृह से गोद लिया था.