अमेरिकी मिलिट्री का उत्तर कोरिया के हैकरों ने चुराए युद्ध संबंधी कई गोपनीय दस्तावेज

ख़बर के मुताबिक उत्तर कोरिया के हैकरों ने दक्षिण कोरिया के युद्ध संबंधी कई गोपनीय दस्तावेज चुरा लिए हैं। दक्षिण कोरिया नेशनल असंबली के एक सदस्य ने बताया कि उत्तर कोरिया के हैकरों ने 2016 में उनके रक्षा मंत्रालय के डाटाबेस से कई गोपनीय मिलिटरी दस्तावेज चुराए हैं। दावा किया गया है कि नॉर्थ कोरिया के हैकरों ने गोपनीय मिलिटरी दस्तावेजों सहित युद्ध के समय के लिए बनाए गए दक्षिण कोरिया-अमेरिका के प्लान को भी चुराया है।अमेरिकी मिलिट्री का उत्तर कोरिया के

मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी यानहप न्यूज ने इस संबंध में रिपोर्ट की है। यानहप की रिपोर्ट के मुताबिक डेमोक्रैटिक पार्टी के प्रतिनिधि ई चॉल-ही ने बताया कि डिफेंस इंटिग्रेटेड डेटा सेंटर से 235 गीगाबाइट्स के मिलिटरी डॉक्युमेंट चुरा लिए गए हैं।

इसे भी पढ़े: बेहद शर्मसार, सरेआम बेटे से कराया गया मां का रेप, फिर सर काटकर सबने पिया खून

हालांकि अभी चुराए गए डेटा में से 80 फीसदी की पहचान नहीं हो पाई है। न्यूज एजेंसी का कहना है कि नॉर्थ कोरिया के हैकरों ने पिछले साल सितंबर में इस चोरी को अंजाम दिया है। हालांकि प्योंगयांग ने इस ‘साइबर हमले’ की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया ने ऑनलाइन अटैक के आरोप को झूठ बताते हुए दक्षिण कोरिया की आलोचना की है।

Back to top button