क्या सच में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम नहीं करना चाहता ये स्टार

सुशांत सिंह राजपूत ने अपना करियर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से शुरू किया था। इसके बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। उनकी पहली फिल्म ‘काई पो चे’ थी। यह फिल्म सुपरहिट रही थी।

इस एक्टर का नाम है राज कुमार राव। राजकुमार राव एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं। खबरों की मानें तो जब फिल्ममेकर नीतेश तिवारी ने उन्हें सुशांत के साथ फिल्म ऑफर की तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। कहा गया कि अब राजकुमार सेकंड लीड रोल नहीं करना चाहते।
अब इस पर राजकुमार का बयान भी आ गया है। इस बारे में राजकुमार ने कहा, ‘मैं नीतेश सर की रिस्पेक्ट करता हूं। उनका काम भी बहुत पसंद है। इंडस्ट्री में वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मैं उनसे दिल की हर बात शेयर कर सकता हूं। हम कभी भी फिल्म को लेकर नहीं मिलते हैं। मुझे नहीं पता कि ये सब खबरें कहां से आ रही हैं।’
बता दें कि नीतेश तिवारी ने ‘दंगल’ डायरेक्ट की है। राजकुमार राव ने कहा, ‘एक फैन की तरह मैं भी नीतेश सर की फिल्में देखने के लिए बेताब रहता हूं। अगर मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला तो मैं जरूर करूंगा।’