
नदी से नहाकर लौटे 13 साल के एक लड़के की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, लड़के के सिर में ‘दिमाग खाने वाला कीड़ा’ घुस गया था. इसी के चलते उसके शरीर में संक्रमण फैल गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
द मिरर के मुताबिक, मामला अमेरिका के Nebraska का है, जहां 13 साल का एक लड़का Elkhorn नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान ही कीड़ा नाक के रास्ते उसके दिमाग तक पहुंच गया. बाद में लड़के के शरीर में संक्रमण फैल गया और इसी संक्रमण के चलते 10 दिन बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
लड़के की मौत दिमाग खाने वाले अमीबा से फैले एक दुर्लभ प्रकार के संक्रमण के कारण हुई. डगलस काउंटी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, लड़के को प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM) नामक एक दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण हुआ था. ये संक्रमण Naegleria Fowleri अमीबा के कारण होता है.