बड़ी खबर: अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया सबसे बड़ा झटका, पाक का सबसे बड़ा बैंक किया बैन

अमेरिका ने पाकिस्तान को एक करारा झटका दिया है, जी हाँ यूएस ने पाक के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक हबीब बैंक को न्यूयॉर्क स्थित उसकी शाखा को बंद करने का आदेश दिया है. इस बैंक पर यह करवाई टेरर फंडिंग की वजह से हुई है. इतना ही नहीं न्यूयॉर्क वित्तीय विभाग (डीएफएस) ने बैंक पर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में लगभग 1400 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है.America gave to Pakistan

याद हो आपको डीएफएस ने पिछले महीने कहा था कि, वह हबीब बैंक पर करीब 4 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने पर विचार कर रही है. लीगल फाइलिंग में डीएफएस ने आरोप लगाया है कि बैंक एंटी मनी लॉन्ड्र‍िंग मामलों में नियमों को फॉलो करने में फेल हुआ है. आपको बता दे कि हबीब बैंक की अमेरिका में यह एकमात्र ब्रांच थी.

इसे भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया में गणेश भगवान पर विवादास्पद विज्ञापन, भारत ने किया विरोध

वहीं डीएफस ने यह भी साफ कर दिया है कि हबीब बैंक (एचबीएल) इस मामले में सेटलमेंट के लिए तैयार हो गया है. सेटलमेंट के तहत वह जुर्माने की रकम का एक हिस्सा ही भरेगा. इसके साथ ही वह न्यूयॉर्क स्थित अपनी ब्रांच को कुछ शर्तों के साथ बंद कर देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button