अमेरिका ने उत्तर कोरिया को एक बार फिर दिखाई अपनी ताकत, आसमान में उड़ाए परमाणु सक्षम प्लेन
उत्तर कोरिया के परमाणु हमले की धमकी देने के बाद अमेरिका ने कोरियाई प्रयाद्विप के आसमान में अपने परमाणु हथियार से लैस फाइटर जेट भेजे। अमेरिकी फाइटर बी-1 बी बॉम्बर्स ने दक्षिण कोरिया के सियोल में काफी नीचे उड़ान भरी। अमेरिका की इस कार्रवाई को उत्तर कोरिया को अपनी ताकत दिखाने के नजरिए से देखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर कोरिया ने कई देशों की सासंद को संबोधित करते हुए एक पत्र ऑस्ट्रेलिया को भेजा है। 28 सितंबर को उत्तर कोरिया द्वारा भेजे गए इस पत्र को ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है।
इसे भी पढ़े: शरीफ भाईयों ने दो बार रची मेरी हत्या की साजिश- पूर्व PAK राष्ट्रपति
इस पत्र में उत्तर कोरिया ने खुद को स्वयं को परमाणु हथियार सक्षम राष्ट्र घोषित किया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की तरफ ढकेलने का आरोप लगाया है। यूएन में दिए ट्रंप के भाषण और युद्ध से बचने के लिए यूएन की सलाह का भी जिक्र किया गया है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के राजनयिक नाम योक सेन ने कहा कि उत्तर कोरिया के लोगों को बार-बार ये विश्वास दिलाया जा रहा है कि परमाणु हथियारों को विकसित करना एक सही विक्लप है। रूस की समाचार एजेंसी रिया ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि अमेरिका को परमाणु खतरे से निपटने के लिए परीक्षण किया जाना जरूरी है।