अमेरिका: क्लब में कहासुनी के बाद चली गोली, 2 की मौत

अमेरिका में उत्तरपूर्वी फ्लोरिडा के एक क्लब में दो गुटों के बीच हुई झड़प में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस अफसरों ने रविवार को यह जानकारी दी.  अधिकारियों का कहना है कि उत्तर-पूर्वी फ्लोरिडा में एक सपर क्लब में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. ‘पलाटका फायर रेस्क्यू’ ने ट्विटर पर बताया कि ‘विक्स सपर क्लब’ में शनिवार रात गोलीबारी हुई. एजेंसी ने ट्वीट किया कि ‘कई लोगों को गोलियां लगीं हैं. कई अलर्ट जारी किए गए. कई ‘एयर मेडिकल हेलीकॉप्टर’ तैनात किए गए.’

पलाटका पुलिस विभाग ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि चार लोगों को गोलियां लगीं और एक शख्स पर किसी भारी चीज से हमला किया गया. पुलिस ने बताया कि गोलियां लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पलाटका फायर रेस्क्यू ने ट्विटर पर कहा कि शनिवार की रात विक के सपर क्लब में हुई गोलीबारी को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई. एजेंसी ने ट्वीट किया कि ‘कई लोगों को गोली मार दी गई. इसके बाद कई ट्रामा अलर्ट किए गए. कई एयर मेडिकल हेलीकॉप्टर घायलों के बचाव में लगे हैं.

मामले की जांच कर रहे अफसरों का कहना है कि क्लब के बाहर जमा एक बड़े समूह में दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद गोलीबारी हुई. इस मामले में तत्काल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मारे गए और घायल हुए लोगों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है. किसी भी संदिग्ध का कोई विवरण उपलब्ध नहीं है. पलाटका जैक्सनविले से लगभग 60 मील (96 किलोमीटर) दक्षिण में है.

Back to top button