अंबानी ने JIO के हर ग्राहक को दिया नए साल का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल पड़ेंगे JIO वाले

रिलायंस जिओ शुरुआत से ही धमाकेदार ऑफर ला रहा है उसके ऑफर की बदौलत ही डेटा काफी सस्ता हुआ 199 और 299 के प्लान लांच करने के 2 दिन बाद ही जिओ ने सोमवार को 399 रुपये में सरप्राइज कैशबैक ऑफर पेश किया है.

अंबानी ने JIO के हर ग्राहक को दिया नए साल का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल पड़ेंगे JIO वालेजी हाँ रिलायंस जिओ 399 रुपये के रिचार्ज पर 3300 रुपये तक का बम्पर कैशबैक देगा. ध्यान देनें वाली बात यह है की ये ऑफर 15 जनवरी 2018 से पहले रिचार्ज करने पर लागु होगा. जिओ ने अपने बयान में कहा जिओ टैरिफ और ऐसे ऑफर देने में हमेशा से लीडर रहा है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

जिओ एकलौता ऐसा टेलिकॉम ओपरेटर है जो टैरिफ से भी परे जाकर ग्राहक को फायदा पहुंचाता है कंपनी ने अपने बयान में कहा है की ग्राहकों को ऑनलाइन रिचार्ज के करीब लाने की दिशा में यह एक और कदम है.

कैसे मिलेगा कैशबैक-

400 रुपये के my jio कैशबैक वोउचेर्स, 300 रुपये तक के तत्काल कैशबैक वोउचेर्स वॉलेट से, e-commerce players से 2600 तक के डिस्काउंट वाउचर्स शुक्रवार को ही जिओ ने 199 और 299 रुपये के दो मन्थली प्लान्स बाजार में उतारे थे जिसमे ग्राहकों को प्रतिदिन 1.25 GB और 2 GB डेटा मिलेगा.

इससे पहले कंपनी ने 10 नवम्बर को 2599 रुपये का कैशबैक ऑफर देना शुरू किया था जो पहले 25 नवम्बर तक वैध था फिर बाद में इसे बढाकर 25 दिसम्बर तक कर दिया गया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button