अंबाला: फेसबुक पर बनाई एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा के नाम की फेक आईडी

अंबाला पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा के नाम से ही फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने के प्रयास का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने खुद अपनी फेसबुक आईडी पर इस संबंध में पोस्ट डाली है। बताया कि उनके नाम से एक फर्जी अकाउंट बना हुआ है। जिसमें उनकी फोटो के अलावा प्रोफाइल में भी उनकी जानकारी डाली हुई है।

वो उस आईडी के जरिए करीबी लोगों को मैसेज भी भेज रहे हैं। उन्होंने अंदेशा जताया है कि वो उनकी सोशल मीडिया से जुड़े नजदीकियों को मैसेज भेजकर पैसे की डिमांड कर सकते हैं या फिर किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि समय रहते पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को लेकर फेसबुक कार्यालय में संपर्क किया और उस फर्जी अकाउंट को ब्लॉक करवाया है।

अभी तक उनके नाम से कोई भी ठगी होने की पुष्टि नहीं हुई है। बाकायदा इसको लेकर उनकी तरफ से पत्राचार भी किया गया है। बता हैं कि जिले में साइबर क्राइम का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस गिरोह से जुड़े लोग बेखौफ होकर लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जाल में फंसाकर पैसे ठग लेते हैं और पुलिस भी उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रहती है।

Back to top button