अंबाला: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-402-780x470.jpg)
अंबाला के नारायणगढ़ कंजाला के फिरोजपुर काठ में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। जैसे ही टीम चोरी पकड़ने के छत पर चढ़ने लगी तो जेई सुनील को धक्का मारकर गिरा दिया। एरिया इंचार्ज रवि बीचबचाव करने गया तो दोनों की जमकर पिटाई की।
जबकि टीम में शामिल दूसरे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने दो कर्मचारियों को छोड़ा। पुलिस ने बिजली निगम के नाराणगढ़ एसडीओ दलीप सिंह की शिकायत पर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि बिजली निगम को फिरोजपुर काठ इलाके में बिजली चोरी की सूचना मिली थी। इस पर SDO दलीप सिंह ने टीम तैयार की थी, जिसमें JE सुनील कुमार, एरिया इंचार्ज रवि, पुष्प शर्मा, लाइनमैन दीपक, ड्राइवर चनप्रीत समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे।
जैसे ही टीम बिजली चोरी की जांच के लिए मकान की छत पर जाने लगी तो परिवार के लोग भड़क गए और हमला कर दिया। इस हमले की सीसीटीवी भी सामने आई है जो खुद बिजली निगम के कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए बनाई थी।