Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल: नए वाले iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पर डिस्काउंट

अमेजन पर जल्द ही साल की पहली बड़ी सेल शुरू होने जा रही है। इस सेल की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। दरअसल, कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 की घोषणा की थी। अब सेल शुरू होने में बस कुछ ही वक्त बचा है। इस सेल इवेंट में अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने सेल से पहले कुछ स्मार्टफोन डील्स को भी टीज करना शुरू कर दिया है।
ऐसे में अगर आप अपना स्मार्टफोन अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो यह सही वक्त हो सकता है। Amazon इस सेल में न सिर्फ एंड्राइड फोन बल्कि iPhone पर भी बड़ी डील्स देने का वादा कर रहा है। Amazon की इस ग्रेट रिब्लिक डे सेल के दौरान लेटेस्ट वाले iPhones भी भारी डिस्काउंट पर मिलेंगे। इसमें iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro समेत कई मॉडल शामिल होंगे।
अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की iPhone डील्स
Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान वैसे तो कई स्मार्टफोन काफी सस्ते में मिलेंगे लेकिन लेटेस्ट वाली आईफोन 17 सीरीज पर सबसे बेस्ट डील्स मिलने की उम्मीद है। सेल के दौरान iPhone 17 Pro Max सिर्फ 1,40,400 रुपये की इफेक्टिव प्राइस पर मिल सकता है। दूसरी ओर, iPhone 17 Pro भी सिर्फ 1,25,400 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर मिल सकता है।
न सिर्फ प्रो मॉडल बल्कि इस सेल में आपको अल्ट्रा-स्लिम iPhone Air पर भी डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी इफेक्टिव कीमत 91,249 रुपये तक जा सकती है। इसके अलावा पुराने मॉडल्स की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिलेगी। पुराने iPhone 15 को भी सेल के दौरान आप सिर्फ 50,249 रुपये में खरीद पाएंगे।
अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन भी मिलेंगे सस्ते में
ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान न सिर्फ आईफोन बल्कि OnePlus 15 भी काफी सस्ते में मिलेगा। इस डिवाइस को आप सेल में सिर्फ 68,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर खरीद पाएंगे। Samsung Galaxy S25 अल्ट्रा भी सेल में 1,19,999 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर मिलेगा। जबकि iQOO 15 भी बैंक ऑफर्स के बाद 65,999 रुपये में खरदने के लिए उपलब्ध होगा।





