अमरनाथ यात्रा: हर-हर महादेव के जयकारों के साथ पहलगाम पहुंची छड़ी मुबारक

इस साल की पवित्र अमरनाथ यात्रा अब अंतिम चरण में है। इस कड़ी में बुधवार को पवित्र छड़ी मुबारक दशनामी अखाड़ा श्रीनगर से पहलगाम पहुंची। पूरे रास्ते में हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारे लगे। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

महंत गिरि ने बताया कि चंदनवाड़ी, शेषनाग, पंचतरणी में एक-एक रात्रि पड़ाव होगा। श्रावण पूर्णिमा पर 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन छड़ी मुबारक पवित्र गुफा में पहुंचेगी। इस दिन यहां वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजन होगा। इसके बाद लिद्दर नदी किनारे छड़ी मुबारक का विसर्जन होगा। इसके बाद महात्माओं के भोज के साथ अमरनाथ यात्रा संपन्न होगी। 

इस अवसर पर डीसी अनंतनाग डॉ. सैयद फखरुद्दीन हामिद, एसएसपी अनंतनाग डॉ. जीवी संदीप चक्रवर्ती, एसडीएम बिजबेहरा तनवीर अहमद, सीएमओ अनंतनाग डॉ. एमवाई जागू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह अमरनाथ यात्रा का अंतिम अनुष्ठान : महंत दीपेंद्र गिरि
महंत दीपेंद्र गिरि ने कहा कि यह अमरनाथ यात्रा का अंतिम अनुष्ठान है। वहीं, उन्होंने तीर्थयात्रियों की मदद और भाईचारे तथा सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए स्थानीय लोगों की सराहना की।

Back to top button