हमेशा विवादों में रही ये बिकनी एयरलाइन अब भारत में यहाँ से भरेगी उड़ान

अक्सर एयरलाइन्स की एयरहोस्टेस सबको आकर्षित कर लेती है। अब विवादों में रहने वाली बिकनी एयरलाइन्स वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर से दिल्ली तक की सीधी उड़ान शुरू करने का फैसला किया है। कंपनी यह सेवा इस साल के जुलाई या अगस्त तक शुरू कर सकती है। विएटेट एयरलाइन्स अपने मॉडर्न कांसेप्ट के लिए दुनिया भर में मशहूर है। 
बिकनी में नजर आती एयरहोस्टेस:
विमान के अंदर सेवा देने वाली एयरहोस्टेस बिकनी में नजर आती जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। विमान में सर्विस से ज्यादा तो विएटजेट की तरफ से साल में प्रकाशित होने वाले कैलेंडर के लिए प्रसिद्द है। विएटजेट भारत से वियतनाम से सीधी उड़ान शुरू करने वाला पहला एयरलाइन्स है।

जल्द मरना हैं तो खाये ये स्पेशल डिश

बिकनी एयरलाइन्स:
भारत से वियतनाम तक कि सक्रिय उड़ान, सिंगापुर, थाईलैंड या मलेशिया के माध्यम से जुडी हुई है। विएटजेट ने 2012 में अपना पहला बिकनी कैलेंडर लांच करने के बाद अपने ऑपरेटिंग देश में सुर्ख़ियों में वापसी की और बाद में इसे बिकनी एयरलाइन्स काहा गया था।
 
Back to top button