अलवर: मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
जिला कांग्रेस कमेटी अलवर की ओर से रामगढ़ उपचुनाव की मतगणना प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी मतगणना अभिकर्ताओं (काउंटिंग एजेंट्स) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक श्री मांगेलाल मीणा थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सभी मतगणना अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप पूरे उत्साह एवं सकारात्मकता से मतगणना करवाएं और आखिरी वोट की गिनती होने तक काउंटिंग टेबल को ना छोड़ें। फॉर्म 17-सी और EVM के कुल वोटों की संख्या का मिलान करें एवं मिलान ना होने पर संबंधित अधिकारियों से आपत्ति दर्ज करवाएं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने सभी अभिकर्ताओ को मतगणना के दौरान संभावित परेशानियों एवं उनके निराकरण, 17 सी फॉर्म के उपयोग, EVM को सील करने के लिए प्रयुक्त की गई कागज की सील एवं पीठासीन अधिकारी और पोलिंग एजेंट के हस्ताक्षर का मिलान आदि मुख्य बिन्दुओं पर सजगता व निर्भीकता के साथ कार्य करने का प्रशिक्षण दिया।
उधर भाजपा की ओर से भी चुनाव अभिकर्ताओं की तैयारी के लिए पार्टी कार्यालय में एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने की। इस मौके पर मतगणना प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभिकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए उन्हें मतगणना के दौरान आने वाली संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कहा कि टेबल पर चुनाव अभिकर्ता मुस्तैदी से डटे रहें और अपना स्थान नहीं छोड़ें।