अलवर: उपचुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन चाक-चौबंद, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में कल सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के त्रि-स्तरीय इंतजाम रहेंगे ताकि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश न कर सके। परिणाम दोपहर एक बजे तक आने की संभावना है। निर्वाचन क्षेत्र के 284 मतदान केंद्रों की मतगणना 22 राउंड में पूरी होगी।

जानकारी के अनुसार मतगणना के लिए सबसे पहले डाकमत पत्र खोले जाएंगे। इसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम से मतगणना शुरू हो जाएगी। ईवीएम से मतगणना के लिए 13 टेबलें लगाई जाएंगी। जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि मतगणना परिसर के अंदर अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश रोकने के लिए सुरक्षा के त्रि-स्तरीय इंतजाम किए गए हैं। 

मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू हुए पहले स्तर के सुरक्षा घेरे से अंदर जाने के लिए विधिवत जारी प्रधिकार पत्र या फोटो युक्त आईडी कार्ड दिखाना होगा, इसके बिना किसी भी व्यक्ति को वहां से गुजरने की अनुमति नहीं होगी। द्वितीय स्तर सुरक्षा घेरा मतगणना गेट पर होगा, यहां तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। तीसरा और सबसे भीतरी घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा, जिसका संचालन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल करेगा, यहां भी प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जाएगी। 

कुल मिलाकर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के यहां प्रवेश पर मनाही होगी।

Back to top button