एलन मस्क ने बदल दी एक्स की पॉलिसी, अब ब्लॉक करने का नहीं होगा कोई फायदा…

मालिक बनने के बाद से ही एलन मस्क एक्स (X) को लगातार बदल रहे हैं। एलन मस्क मस्क अपने नायाब फैसलों के लिए जाने जाते हैं। एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की पॉलिसी बदल गई है। नई पॉलिसी को लेकर यूजर्स को नोटिफिकेशन मिल रहे हैं। एक नोटिफिकेशन अलग से मिल रहा है जो कि ब्लॉक को लेकर है।

ब्लॉक को लेकर आ रहे नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘यदि आपका पोस्ट पब्लिक है तो आपने जिसे ब्लॉक किया है वह आपके पब्लिक पोस्ट को देख सकेगा, लेकिन वह आपसे बातें नहीं कर सकेगा यानी रिप्लाई या शेयर नहीं कर पाएगा। प्रोटेक्ट योर अकाउंट में जाकर आप अपने अकाउंट को कंट्रोल कर सकते हैं।’

फिलहाल यदि आप X पर किसी को ब्लॉक करते हैं तो उसे “You’re blocked” का मैसेज दिखता है। इस मैसेज के बाद वह आपकी प्रोफाइल भी नहीं देख सकते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसे में किसी को ब्लॉक करने का कोई फायदा ही नहीं है। इस मसले पर एलन मस्क का मानना है कि लोग दूसरा अकाउंट बनाकर लोगों की प्रोफाइल देख रहे हैं तो फिर क्यों ना एक फीचर ही दे दिया जाए। एक्स इस फीचर की टेस्टिंग लंबे समय से कर रहा था और अब इसे धीरे-धीरे रिलीज किया जा रहा है।

Back to top button