प्लेन हादसे में मारे गए सारे के सारे लोग, लेकिन ये महिला बच गई जिंदा
दुनियाभर में कई ऐसी घटनाएं घटित होती हैं, जिनके बारे में सुनकर हैरानी होती है. कई बार उन घटनाओं के बारे में सोचकर लगता है कि कोई तो ‘दैवीय शक्ति’ है. इन सबके बीच कुछ लोगों को ऐसी बातों पर भरोसा नहीं होता है. लेकिन आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बारे में जानने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये घटना एक प्लेन हादसे से जुड़ी है, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई, लेकिन एक महिला जिंदा बची रही. उस महिला का दावा है कि जब वो बेहोशी हालत में पड़ी थी, तब लगातार उससे एक देवदूत बात कर रहे थे और उसे रास्ता दिखा रहे थे. इस महिला का नाम पाओला एमाडोर सेगुरा (Paola Amador Segura) है, जो मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका की रहने वाली हैं.
31 साल की पाओला एक छोटे प्लेन में 6 लोगों के साथ सवार थीं. यह विमान 25 नवंबर को कोस्टा रिका के शहर एस्काज़ू में स्थित पिको ब्लैंको हिल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. बताया जाता है कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद खराब मौसम के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. ऐसे में प्लेन को कोस्टा रिका के रियो सेगुंडो स्थित जुआन सांतामारिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौटने को कहा गया. विदेशी न्यूज साइट नीड टू नो की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर 2 बजे से ठीक पहले विमान से संपर्क टूट गया. थोड़ी देर बाद पता चला कि प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पाओला एकमात्र पैसेंजर थीं, जो जिंदा बच गईं. अब अस्पताल में पाओला की हालत स्थिर है, लेकिन उसके पूरे शरीर में चोट के निशान हैं. लेकिन होश में आने के बाद पाओला ने जो खुलासा किया, वो चौंकाने वाला है.
पाओला ने अपने भाई पाउलो को बताया कि दुर्घटना के बाद उन्हें होश आया था, तब प्लेन में सवार उसके एक साथी ने बात की थी. तीन बच्चों की मां पाओला इस बात पर अड़ी रही और दावा किया कि सह पायलट ने उसे शांत रहने को कहा और आश्वासन दिया कि कोई उसे बचाने आ रहा है. पाओला द्वारा इस बात को सुनने के बाद फैमिली मेम्बर्स भी हैरान थे, क्योंकि विमान में सवार सभी लोग दुखद रूप से मर चुके थे. यहां तक की वो सह पायलट भी. ऐसे में कोई बात करने वाला वहां पर था ही नहीं. तो सवाल ये उठता है कि आखिर पाओला किससे बातें कर रही थी? क्या वो को-पायलट की आत्मा उसे रास्ता दिखा रही थी? हालांकि, पाओला की बातों को सुनने के बाद अब उसके भाई-बहन का मानना है कि कोई चमत्कार हुआ था और जिस व्यक्ति से पाओला बात कर रही थी वह एक देवदूत था जो उसे सुरक्षित रख रहा था.