खौफ में पूरा ईरान, अचानक सभी एयरपोर्ट बंद
इजरायल पर 180 से अधिक मिसाइलों से हमले के बाद से ईरान खौफजदा है। इजरायल किसी भी वक्त ईरान पर हमला बोल सकता है। इस बीच ईरान ने सभी उड़ानों को सोमवार सुबह तक रद कर दिया है। 1 अक्टूबर को हमले के बाद से ईरान में उड़ानों का रद करने का सिलसिला जारी है।
ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रवक्ता के मुताबिक ईरान के सभी हवाई अड्डों से उड़ानें स्थानीय समयानुसार रविवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रद रहेंगी। ईरान के सरकारी मीडिया ने प्रवक्ता के हवाले से कहा कि परिचालन प्रतिबंधों के कारण उड़ानों को रद किया गया है।