All records of Corona destroyed in UP, 6233 new cases : news in hindi

-अब तक सवा दो लाख से ज्‍यादा केस मिले, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 3423

-4802 लोग और ठीक होकर डिस्‍चार्ज, कुल संख्‍या पहुंची 1,67,543

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने उत्तर प्रदेश में जबरदस्त कहर बरपाते हुए अब तक के सभी रिकार्डों को तोड़ दिया है, राज्य में बीते 24 घंटों में 6233 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसमें लंबे समय से सबसे आगे चल रहे राजधानी लखनऊ ने में भी पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए, यहां 999 नए केस मिले हैं। इस अवधि में पूरे राज्य में 67 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिनमें सर्वाधिक 11 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं। इस दौरान 4802 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब तक पूरे राज्य में कोरोना संक्रमित पाए जाने वालों की संख्या 2,25,632 हो गई है। ठीक होने वालों का आंकड़ा अब 1,67,543 पहुंच गया है जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 3423 हो गया है। इस समय 54666 एक्टिव केस हैं।

शासन द्वारा 30 अगस्त को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान हुई 67 मौतों में सर्वाधिक कानपुर नगर में 11, लखनऊ व प्रयागराज में 8-8 मौतें, गोरखपुर में चार, वाराणसी में दो, मुरादाबाद में एक, मेरठ में एक, बलिया में तीन, देवरिया में दो, सहारनपुर में दो, जौनपुर में एक, अयोध्या में एक, आजमगढ़ में एक, शाहजहांपुर में दो, कुशीनगर में एक, आगरा में एक, गाजीपुर में एक, महाराजगंज में एक, गोंडा में एक, लखीमपुर खीरी में एक, बस्ती में एक, पीलीभीत में एक, सीतापुर में एक, प्रतापगढ़ में एक, सोनभद्र में एक, मैनपुरी में एक, मऊ में एक, रायबरेली में एक, फिरोजाबाद में दो, ललितपुर में एक, फतेहपुर में एक, बागपत में एक तथा कासगंज में एक व्यक्ति की मौत का समाचार है।

इस अवधि में राज्‍य भर के सभी 75 जिलों में मिले नए 6233 केस में लखनऊ में 999, कानपुर नगर में 300, प्रयागराज में 320, गोरखपुर में 128, गाजियाबाद में 180, वाराणसी में 198, गौतम बुद्ध नगर में 107, बरेली में 151, मुरादाबाद में 157, अलीगढ़ में 187, मेरठ में 137, सहारनपुर में 191, बाराबंकी में 143, अयोध्या में 105, आजमगढ़ में 110, लखीमपुर खीरी में 121, मुजफ्फरनगर में 127 केस पाये गये हैं  तथा बा‍की बचे जिलों में पाये गये नये मरीजों की संख्‍या प्रत्‍येक जिले में 100 से नीचे है।

Back to top button