अली ने किया चौंकाने वाला खुलासा, दिन पर दिन खराब हो रही कपिल शर्मा की दिमागी हालत

कपिल शर्मा की दिमागी हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है । खबरों की मानें तो डिप्रेशन की इस हालत में उन्हें हर दिन 23 गोलियां खानी पड़ रही हैं। हाल ही में अली असगर ने कपिल की हालत के बारे में एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अली ने कहा, ‘कुछ दिन पहले वो कपिल से मिलने गए थे। बेहद डिप्रेसिंग हालत में वो अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। वो एक बच्चे की तरह कुछ कहना चाहते थे लेकिन कह नहीं पा रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और क्रिएटिव मैनेजर प्रीति सिमोस का नाम हाथ पर लिख रखा था।’
आखिर कपिल क्या चाहते हैं । एक ओर तो उन्होंने प्रीति पर केस किया है । वहीं दूसरी ओर उनका नाम हाथों पर लिखकर घूम रहे हैं। कुछ दिन पहले यह भी खबर आई थी कि कपिल फिर से प्रीति सिमोस के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी को यह आइडिया पसंद नहीं आया था ।
ऐसा लग रहा है कि कपिल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और प्रेजेंट गर्लफ्रेंड के बीच फंस गए हैं । कुछ दिन पहले गिन्नी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘वो डिप्रेशन में है और मुझे नहीं पता कि क्यों । उनके दोस्त और गर्लफ्रेंड कैसे उनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं । जब हम रिलेशनशिप में थे तो सबकुछ ठीक था।’
‘जब हम अलग हुए तब से ये सब शुरू हआ । जी हां, हम रिलेशन में थे लेकिन कपिल अपने हिसाब से इस रिश्ते को नाम दे देते थे । कभी दोस्त, कभी क्रिएटिव डायरेक्टर और कभी मैनेजर । मैं उस शख्स के साथ 8 साल से थी । आज वो वैसा नहीं रहा जिसे मैं जानती हूं । वो बदल गया है ।’