UP: अलीगढ़ के पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, मलवे में दबे लोग, हुई मौत

अलीगढ़.यहां गरुवार देर रात एक मकान में विस्फोट होने से दो मंजिला मकान जमींदोज हो गए। मकान के मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस मकान में आतिशबाजी और पटाखे बनाने का काम होता था। विस्फोट से आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

UP: अलीगढ़ के पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, मलवे में दबे लोग, हुई मौत

ये है मामला…

– ये मामला हरदुआगंज थाना के कस्बा जलाली का है। यहां रफीक अपने मकान में पटाखे बनाने का काम करता था। उसके पास इसका लाइसेंस भी है। 
– दीपावली के चलते रफीक ने काफी माल घर में स्टोर कर रखा था। गुरुवार रात रफीक कहीं बाहर गया हुआ था। इसी बीच घर में रखे पटाखों में आग लग गई। आग लगते ही जोरदार विस्फोट हुआ और दो मंजिला मकान भरभराकर नीचे गिर गया। परिवार के सभी लोग मलबे में दब गए। 
– अनान-फानन में आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी मलबे से लोगों को निकालने में जुट गए। 
– इस हादसे में रफीक की पत्नी अफसरी बेगम और 14 साल की बेटी तैयबा की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग घायल हैं। सभी घायलों को अलीगढ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 
– पुलिस इलाके में जांच कर रही है की कहीं और किसी के यहां पटाखे तो नहीं बनाए जा रहे।

इसे भी देखें:- रिमांड ख़त्म होने के बाद आज एक बार फिर कोर्ट में पेश होगी हनीप्रीत, हो सकते हैं ये बड़े अहम खुलासे

कानपुर में भी हुआ था विस्फोट

– 4 अक्टूबर को कानपुर के सरसौल कस्बे के एक मकान में देशी पटाखे से विस्फोट हो गया था। इस मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जाते थे। 
– धमाका इतना ज़ोरदार था कि आसपास के करीब 4 घर भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 4 लोग घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button