कलर्स ऑफ इंडिया से शुरू हुई अलीगढ़ नुमाइश, आज प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण करेंगे उद्घाटन

अलीगढ़ नुमाइश-2025 की शुरुआत 1 फरवरी से हो गई। लोगों ने नुमाइश पहुंचकर खान-पान और झूले का आनंद लिया। 28 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन का उद्घाटन 2 फरवरी को अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण करेंगे।

प्रदर्शनी का उद्घाटन मित्तल गेट पर फीता काटकर और शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ा कर किया जाएगा। दरबार हॉल में पुस्तक प्रदर्शनी और शहीदों के स्मारक आदि को तैयार कर दिया गया। इसके साथ ही कृष्णांजलि नाट्यशाला में भी आयोजन शुरू हो गए।

नुमाइश में आज होगी राजस्थानी फोक
कृष्णांजलि मंच पर दोपहर 1.30 बजे से राजस्थानी फोक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें जयपुर और अलवर के कलाकार भाग लेंगे। इसके साथ ही रात को 8.30 बजे ब्रज सांस्कृतिक लोक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

कृष्णांजलि मंच पर सजी सुरों की महफिल
नुमाइश के कृष्णांजलि मंच पर 1 फरवरी की दोपहर को कलर्स ऑफ इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नृत्य और गायन की प्रस्तुति की। इसके बाद शाम को विशाल इवेंट ग्रुप द्वारा गायन व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहीं। विशाल नारायण शर्मा ने पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा गाकर समां बांध दिया। मौके पर डॉ. तन्मय शेखर शंभू, केएन सिंह, संगीतकार शाहिद शेख, योगेंद्र सिंह पंकज, अजय बृजवासी, श्याम सुंदर सिंह श्याम आदि मौजूद रहे।

Back to top button