इस फिल्म से आलिया ने सीख ली देशभक्ति की नई परिभाषा
धर्मा प्रोडक्शन और जगंली एंटरटेनमेंट के को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘राज़ी’ को लेकर आलिया भट्ट इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. आलिया भट्ट फिल्म का प्रमोशन खुद अकेले कर रही हैं. आलिया भट्ट इस फिल्म में पहली बार एक जासूस के किरदार में नज़र आएँगी. फिल्म में आलिया भट्ट का पहली बार देशप्रेम वाला लुक देखने मिला है और इस फिल्म से आलिया ने काफी कुछ सीखा है जिसका अनुभव उन्होंने फिल्म ‘राज़ी’ के प्रमोशन के दौरान प्रेस के सामने पेश किया.
आलिया भट्ट का कहना है कि उन्होंने देशभक्ति की एक नई परिभाषा सीखी है, जो देश पर सिर्फ गर्व महसूस करने के बजाए निस्वार्थ भाव से लोगों की भलाई के लिए काम करना है. आलिया आगे कहा कि मैंने सीखा है कि हम जिसे देशभक्ति समझते हैं, वह सच्ची देशभक्ति से बिल्कुल अलग है. हम कहते हैं कि हम देशभक्त हैं क्योंकि हम इस देश में रह रहे हैं और हम अपने देश से प्यार करते हैं लेकिन सिर्फ इतना काफी नहीं है.
छोटी आलिया के बड़े शब्द आपको हज़म नहीं होंगे उन्होंने आगे कहा कि हमें उन गतिविधियों में भाग लेना होगा, जो हमारे लिए नहीं बल्कि एक बड़ी आबादी के लिए फायदेमंद हो. इस किरदार को पर्दे पर जीते हुए मैंने यही सीखा. सोशल मीडिया पर इतने फोलोअर्स होने का क्या फायदा, जब मैं आवाज ही नहीं उठा सकती.
बता दें कि फिल्म ‘राज़ी’ में आलिया भारतीय जासूस का किरदार निभा रही हैं. जिसमें उनके साथ अभिनेता विक्की कौशिक स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे. फिल्म ‘राज़ी’ 11 मई को देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी