Alia Bhatt के सौतेले भाई ने सगी बहन पूजा के सामने एक्ट्रेस को बताया पानी कम चाय

महेश भट्ट की बेटियां पूजा भट्ट और आलिया भट्ट दोनों ने ही अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। आलिया ने ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’, ‘हाईवे’, ‘डियर जिंदगी’, ‘उड़ता पंजाब’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अपनी परफॉर्मेंस का लोहा मनवाया। वहीं पूजा भट्ट ने जख्म, सड़क, जुनून, नाराज, चाहत, तमन्ना, बॉर्डर, कभी ना कभी जैसी फिल्मों में काम किया।

पूजा ज्यादा टैलेटेड है
वहीं अब एक इंटरव्यू में पूजा के भाई राहुल भट्ट दोनों बहनों की तुलना की और एक को दूसरे से बेहतरीन बताया। राहुल भट्टल, आलिया भट्ट के सौतेल भाई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल भट्ट ने आलिया का मजाक उड़ाया और उनके अब तक के करियर को केवल पीआर और मीडिया का काम बताया। राहुल ने आलिया को अपनी सगी बहन पूजा भट्ट से भी कंपेयर किया। उन्होंने दावा किया कि आलिया की तुलना में उनकी बहन पूजा ज्यादा प्रतिभाशाली हैं।

बहन की तुलना पर क्या बोले राहुल भट्ट
इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि उनकी बहन पूजा की प्रतिभा की तुलना उनकी सौतेली बहन आलिया से नहीं की जा सकती। बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी और फिटनेस इंस्ट्रक्टर ने पोर्टल से कहा, “मेरे हिसाब से, वह मेरी सगी बहन पूजा की आधी भी नहीं है, न प्रतिभा में, न दिखने में, न ही सेक्सी होने के मामले में। मेरी बहन के सामने वह ‘पानी कम चाय’ है। यह मेरी निजी राय है। अगर आप पूछें कि हमारे सभी भाई-बहनों में सबसे टैलेंटेड और सबसे नैतिक कौन है, तो वह पूजा है। पूजा मेरे पिता की विरासत को आगे ले जाने वाली सच्ची उत्तराधिकारी हैं। मैंने उन्हें उनके स्टारडम में देखा है। वह उस समय देश की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल थीं।”

मैं प्रोटोकॉल मेंटेन करता हूं – राहुल
वहीं अपने और आलिया के रिलेशन पर बात करते हुए राहुल ने बताया कि आलिया के साथ उनका अच्छा रिलेशन है। राहुल न कहा,”वह अब एक मां है। वह बहुत सफल है और कोई भी व्यक्ति फोन उठाकर यह नहीं कह सकता कि’मैं तुमसे मिलने आ रहा हूं’। मैं एक निश्चित प्रोटोकॉल बनाए रखना पसंद करता हूं। वह एक अच्छी मां है, और वह मेरी दूसरी सौतेली बहन शाहीन भट्ट की बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रही है, जिसका मैं अधिक सम्मान करता हूं।”
बता दें कि महेश भट्ट की पहली शादी किरण भट्ट से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं -पूजा और राहुल हैं। बाद में महेश की मुलाकात सारांश की शूटिंग के दौरान सोनी राजदान से हुई। 20 अप्रैल 1986 को उन्होंने सोनी से शादी कर ली। इस शादी से उनके दो बच्चे आलिया और शाहीन हुए।

Back to top button