नहीं चला अली फजल की ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ का जादू, फिर भी इस फिल्म ने जीते कई अवॉर्ड्स

भारतीय अभिनेता अली फजल अभिनीत फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ को 71वें बाफ्टा फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयर श्रेणी में फिल्म डार्केस्ट आवर से हार का सामना करना पड़ा. इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री जूडी डेंच भी हैं. स्टीफन फ्रीयर्स की फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ श्राबानी बसु के उपन्यास पर आधारित है, जो महारानी विक्टोरिया (डेंच) और अब्दुल (अली) के संबंधों के ईद-गिर्द घूमती है. अब्दुल, विक्टोरिया सरकार में मुंशी था.

नहीं चला अली फजल की 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' का जादू, फिर भी इस फिल्म ने जीते कई अवॉर्ड्स

फिल्म में महारानी के दरबार में अब्दुल (अली) के सबसे प्रभावशाली शख्स बनने का सफर दिखाया गया है. इस श्रेणी में फिल्म का सामना ‘ब्लेड रनर 2049’, ‘आई, टोन्या’, ‘वंडर’ और ‘डार्केस्ट आवर’ से था. इन्हीं श्रेणियों में ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ को ऑस्कर में भी नामांकित किया गया है. बता दें, इस फिल्म में अली फजल ने काफी अहम किरदार निभाया है लेकिन फिल्म बाफ्ता में डार्केस्ट आवर की फिल्म के आगे नहीं जीत पाई. वहीं 71वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग’ ने सबसे ज्यादा पुरस्कार अपने नाम किए. इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब भी अपने नाम किया.

‘बागी 2’ के ट्रेलर से सिर्फ 2 दिन पहले मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा, खुश हो जाएंगे टाइगर के फैंस

Back to top button